खङगपूर: मालंचा के आदि दुर्गा पूजा कमेटी का वर्चुअल शुभारंभ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया तथा उनकी ओर से पूजा पंडाल मे सांसद मानस भूईंया, विधायिका गीता रानी भूईंया, खङगपूर के जनप्रिय पूर्व पौर पीता रवि शंकर पांडे तथा खङगपूर के जनप्रिय
युवा नेता अमित पांडे जी उपस्थित थे।
उपरोक्त उदघाटन में मंगल दीप जलायी गयी तथा अतिथियों की उपस्थित से पूजा कमेटी तथा इलाके के लोगों में काफी उत्साह देखा गया।